तेरा साथ हँसना तय हुआ था,
तेरा साथ रोना तय हुआ था।
तू अकेले निकल गयी सफर परतेरा साथ चलना तय हुआ था।
क्या बात तूने खुद से कह ली?हर बात मुझसे कहना तय हुआ था।
मुझसे हर दिन के बरस नही काटते,तेरा हर दिन बात करना तय हुआ था।
मैंने बरसो को दिनों में जी लिया,तेरा हर बरस मिलना तय हुआ था।
No comments:
Post a Comment