कॉलेज का आखिरी दिन.............67

 बात थी वही जो आखिरी बात रह गयी

मैं रुक न पाया और मेरी बात रुक गयी

 

साथी इकट्ठे हुए मिलने के लिए सभी
सबके चेहरे पर तोड़ी मुस्कान थी अभी

 

अंदर से मैं तोड़ा रोने लगा था अब
हंस दिया था मैं और थोड़ी हंसी रह गयी

 

बात थी नही कुछ पर वो बात राह गयी
क्या बात थी वो बस बात की बात रह गयी

 

चले गए हम सभी पर वो बात राह गयी
सब मिले सबसे मिले फिर सब चले

 

चल दिये थे सोचकर हम थे वहीं
मेरी बाजी थी और मेरी आखिरी चाल रह गयी

 

मैं रुक न पाया देर तक छोटी सी मलाल रह गयी
सूरज उगा सबके घर मेरे रात रह गयी

 

जो रुक गए थे वहां उनकी बरसात हो गयी
मैं रुक न पाया आंखों की बरसात रह गयी

 

कहा नही किसीने ने वो जो बात गयी
पता था सभी को वही जो बात राह रह गयी

 

मुलाकात हो फिर वही बात हो
आंखों से फिर से बरसात हो

 

न मेरी जात हो न तेरी जात हो
दिन ढले और फिर से रात हो

 

रात ही फिर रात हो फिर रात ही रात हो
राह गयी वही जो फिर से बात हो

 

रात वाली बात में फिर से बात राह गयी
मैं चल दिया फिर वहां से मुलाकात रह गयी।

No comments:

Post a Comment