मैं उनसे और वे किसी और से प्यार करते हैं
वे प्यार क्या खाक करते जो जमाने से डरते हैं
मैने कई खुशियों को जिंदा करके बाट दी हैंअजीब है एक दूसरे पर खुशी कुर्बान करते हैं
उनकी जान की जान भी किसी और में होगी
जान जिंदा है पर कई लोग तो जान से जाते हैं
मेरा काम प्यार को प्यार से मिलवाना था परउनको मिलवा दे तो हम खुद से धोखा करते है।
मैं उनसे और वे............
-शमन बाबू
No comments:
Post a Comment