जबाब देने लगे...........59


 

 दिन आये और आईने भी जबाब देने लगे।

जो पीछे से गुजरे थे वो सामने आने लगे।

 

ये काँटे देखकर मैंने अपनी राह बदली थी
कांटे रखने के भी वो अहसान रखने लगे।

 

मरना तो तय है सबका एक न एक दिन
मर गए वो लोग वहाँ,मेरा इंतजार करने लगे।

 

जिंदगी कुछ बदल गयी अपने मुताबिक
हम भी जिंदा रहने के अरमान रखने लगे।

No comments:

Post a Comment