लत पड़ सकती है.......65

 अच्छी-भली जिंदगी में किसी की लत पड़ सकती है

अब प्यार न दो मुझको प्यार की आदत पड़ सकती है

 

ये नया मुर्दा मुझसे थोड़ा दूर ले जाकर दफ़नाओ
शव शमन हो गया है किसी की आहट पड़ सकती है।

 

पता क्या है उस पते का जिस का मैं पता ढूंढ रहा
मैं नही रहूंगा तो शायद उनको ठंढक पड़ सकती है।

 

वहाँ दूर आसमान में मैं तारा या वह मेरा तारा होगा

adhuri...............! 

No comments:

Post a Comment