Twitter @satyam5776
अकेले हो? चलो ठीक है!
अकेले हो?
चलो ठीक है!
पर अब अकेले रहना
कैसी भी कोई बात हो तुम बस खुद से कहना कई रास्तों में जब अकेले कभी भी उलझ जाना वहीं बैठकर
कैसी भी
कोई बात हो
तुम बस खुद से कहना
कई रास्तों में
जब अकेले
कभी भी उलझ जाना
वहीं बैठकर
रात दिन इतना तो सोच लेना इस काफिले और उस डगर पर वापस नही जाना अकेले हो..........
रात दिन
इतना तो सोच लेना
इस काफिले
और उस डगर
पर वापस नही जाना
अकेले हो..........
No comments:
Post a Comment