अच्छा लगता है,...........71

 गांव में रहना, हवा सा बहना, अच्छा_लगता है,
बेमतलब सा कुछ भी करना अच्छा लगता है।
 
तुमसे लड़ना ,गुस्सा करना , गाली खाना
और शिर्फ़ तुम्ही से बातें करना अच्छा_लगत है/
 
बेवजह दौड़ना गिर जाना, गिर कर उठना 
और शमन को दौड़ते रहना अच्छा_लगता है।
 
मैं व्यथा तृप्त हूँ बहुत समय से,और समय से हारा,
फिर भी लोगो को मेरा हस के देखना अच्छा_लगता है।
 
न मैं अच्छा हूँ न किसी के किसी काम का हूँ।
फिर भी लोगों का मेरे संघ में चलना अच्छा_लगता है।

No comments:

Post a Comment