मैंने फोन किया था उसने उठाया भी नही
शमन मैं उसके दिल में रहने जाऊं तो कैसे
मेरे पास महंगे मकान का किराया भी नही
दोस्त कहने लगे और मैं गया था उसको
उठाने, लेकिन गया मुझसे उठाया भी नही
पिछले कई वर्षो का वक्त मैने कर दिया जाया
अब लिखता हूँ तो लगता है वो जाया भी नही
क्यों अदा करूँ रिवाज रिस्तों के और रस्में,
रिस्तेदारों का नमक तो मैने खाया भी नही
-shman

बहुत सुंदर
ReplyDeleteOsm lines
ReplyDelete